What is Paytm PostPaid पूरी जानकारी हिंदी में
Paytm देगा 60,000 रुपय तक उधार!
जी हाँ!
आपने सही पढा.
पटीएम अपने युजर को 60,000 रुपय तक खर्च करने के लिए उधार दे रहा है. और वो भी बिना ब्याज, गांरटी लिए बिना.
पेटीएम ये सब पैसा अपनी नई सेवा Paytm PostPaid के द्वारा बैंलेस के रूप में दे रहा है.
और इस Tutorial में हम आपको Paytm PostPaid सेवा की पूरी जानकारी दे रहे है. अध्ययन की सुविधा के लिए हमने इस Tutorial निम्न भागों में बांटा है. ताकि आपको एक-एक चरण आसानी से समझ आ सके. और आप भी Paytm PostPaid Service Activate कर सके.
Paytm Postpaid क्या होता है?
Paytm Postpaid एक डिजिटल क्रेडिट सेवा हैं. जिसके द्वारा आप पेटीएम पर उधार में सामान खरीद सकते हैं, बिल भुगतान कर सकते है और रीचार्ज कर सकते है. इसे आप Paytm App के द्वारा आसानी से उपयोग में ले सकते है.
यानि पेटीएम पोस्टपैड एक अतिरिक्त पेमेंट मोड होगा. जिसके द्वारा आप पहले पैसे दिए बिना पेटीएम पर डिजिटल लेन-देन कर पाएंग़े. और आपको बाद में पैसा चुकाना पडेगा.
Paytm Postpaid सेवा पेटीएम द्वारा अपने ग्राहकों को ICICI Bank की साझेदारी में उपलब्ध करवाई जा रही है. मतलब ग्राहकों को जो उधार पैसा मिलेगा. वह आईसीआईसीआई बैंक द्वारा दिया जाएगा.
Paytm Postpaid के माध्यम से आपको 60,000 रुपय तक खर्च करने की उधार मिलेगी. जिसका पुन: भुगतान आपको अगले महिने की 7 तारीख तक करना पडेगा. यह उधार बिना ब्याज के होगा.
यदि आप तय समय पर उधार चुका नही पाते हैं. तब आपके ऊपर Penalty के रूप में कुछ अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा. जिसके बारे में अधिक जानकारी नीचे FAQs में दी गई है.
Paytm Postpaid एक मुफ्त सेवा है.इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नही देना है. आप इसे पेटीएम एप के माध्यम से ही Payment Mode के रूप में इस्तेमाल कर सकेंग़े.
Paytm Postpaid Service के फायदें
इसका सबसे बडा फायदा यही हैं कि आप बिना पैसे के पेटीएम पर लेन-देन कर पाएंग़े. नीचे Paytm Postpaid सेवा से मिलने वाले प्रमुख फायदों के बारे में बताया जा रहा है.
आपके पास Paytm Purchases के लिए 60,000 रुपये उपलब्ध होंगे. जिनका भुगतान आपको बाद में करना होगा.
बिना ब्याज के 37 दिनों तक उधार पैसा मिलेगा. यानि आपको तुंरत भुगतान नही करना पडेगा.
Paytm Postpaid के द्वारा भुगतान करना तेज और आसान होगा. क्योंकि अब आपको किसी भी Payment Gateway का इस्तेमाल नही करना है. यह बिल्कुल Paytm Wallet से भुगतान करने के समान ही सरल है.
जब आप पेटीएम पर भुगतानकरने, बिल जमा करने या अन्य कार्यों के लित भुगतान पेटीएम पोस्टपैड से करेंग़े तो आपको 99 प्रतिशत कामयाबि मिलेगी. और यह बात सही भी है.
How to Activate Paytm Postpaid in Hindi?
Step: #1 – Paytm App को शुरु कीजिए
Step: #2 – Paytm Postpaid पर टैप कीजिए
Step: #3 – आधार और पैन नम्बर भरीए
Step: #4 – और आपको उधार मिल गया है.
Step: #5 – देखने के लिए पासबुक चैक कर लिजिए.
चलिए, अब इस कार्य में शामिल प्रत्येक चरण को विस्तार से समझते है. और जानते है पेटीएम पोस्टपैड का उपयोग कैसे करते है?
Step: #1
सबसे पहले आपके फोन में Install Paytm App के आईकन पर टैप कीजिए. ताकि यह शुरु हो जाए.
Step: #2
अब आपके सामने पेटीएम एप खुला हुआ है. यहाँ से आप दाएं तरफ मौजूद “Paytm Postpaid” पर टैप कीजिए.
Step: #3
ऐसा करने पर आपके सामने Paytm Postpaid का पेज खुल जाएगा. जिसमें आपको इस सेवा के बारे में और पेटीएम पोस्टपैड सेवा से मिलने वाले फायदों के बारे में बताया गया है. यहाँ से आप पहले तो Paytm Postpaid की सेवा शर्तों को मंजूर करें और इसेक बाद Activat My Paytm Postpaidपर टैप करके आगे बढें.
Step: #4
यदि आपने Paytm Full KYC करा रखी है. तब आपको तुंरत Paytm Postpaid Balance मिल जाएगा. और यदि आपने केवाईसी नही करवाई है तब आपसे कुछ अतिरिक जानकारी मांगी जाएगी. जिसमें आपका नाम, जन्म दिनांक, पूरा पता, आधार कार्ड नम्बर तथा पैन कार्ड नम्बर इत्यादि शामिल है. इस जानकारी को भरने के बाद आपकी Paytm Postpaid Service Active हो जाएगी. और आपको Postpaid Balance भी मिल जाएगा.
Step: #5
जब आपकी पेटीएम पोस्टपैड सेवा चालु हो जाए तो इसका बैलेंस देखने के लिए अपनी पासबुक जरूर चैक कर लें. यदि आपकी सेवा शुरु हो गई है तब यह बैंलेस पेटीएम पासबुक में दिखाई देगा. अन्यथा नही दिखाई देगा.
बधाई हो! आपने सफलतापूर्वक Paytm Postpaid Service Activate कर ली है. अब इसके द्वारा आप Paytm Purchases कर सकते है!