Breaking News

हो रहे हैं बोर तो कीजिये बेहतरीन टाइमपास Internet से

अगर आप internet पर काम करते-करते बोर हो रहे हैं और आपका Time pass नहीं हो रहा है। तो कोई बात नहीं हमने आपके Time pass का बेहतरीन इंतजाम किया है। आपको अाश्‍चर्य चकित करने वाले activities,  ideas, websites, games and Article का पूरा Collection तैयार किया गया है। जो अापको पूरी तरह से refresh कर देगें।

सफर कीजिये इंटरनेट की टाइम मशीन का


Time Machine यानि समय में याञा, क्‍या यह संभव है, अगर वास्‍तविक जीवन में कहें तो अभी तक नहीं लेकिन इंटरनेट की दुनिया में शायद हॉ, इंटरनेट पर एक ऐसी जगह है, जहॉ से आप किसी भी बेवसाइट को उसके पुराने स्‍वरूप में देख सकते हो और उसे प्रयोग भी कर सकते हो है ना मजेदार, इस साइट का नाम है http://web.archive.org यहॉ 368 अरब साइटों पेजों के पुराने स्‍नैपशॉट दर्ज हैं, आप बेवसाइट के शुरूआत से लेकर अब तक बेवसाइट में क्‍या बदलाव हुए हैं, यह देख सकते हैं-

उदाहरण के तौर पर गूगल 11 नवम्‍बर 1998 को कैसा दिखाई देता था, यह आप यहॉ क्लिक कर देख सकते हैं तथा आप गूगल का URL भी पता कर सकते है, नवम्‍बर, 1998 में गूगल का  URL http://google.stanford.edu/ था, वास्‍तव में यह बहुत ही  रोचक बेवसाइट है -

यहॉ नीचे कुछ लोकप्रिय साइटों के पुराने लिंको की सूची का बनाया है, एक बार अवश्‍य देखिये,

गूगल 11 नवम्‍बर 1998
विकीपीडिया 31 मार्च, 2001
यूटयूब 09 नवम्‍बर, 2006
याहू 17 अक्‍टूबर, 1996
विकी हाउ 14  मई 2006
एमाजोन 16 जनवरी, 2007

आप भी अगर अपनी साइट या ब्‍लाग को इस टाइम मशीन में चैक करना चाहते हैं तो यहॉ क्लिक कर अभी इस साइट पर जाइये और चैक कीजिये, यह आपके लिये बहुत बेहतरीन अनुभव होगा।