पाकिस्तान अफ़गानिस्तान ( Pak v/s Afganistan) Cricket वर्ल्ड कप 2019
ICC World Cup 2019 Pakistan v/s Afganistan Match Summary
वार्म अप मैच में अफगानिस्तान की टीम ने आश्चर्यजनक प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को हरा दिया था और यह हार पाकिस्तान के दिमाग में शायद अभी तक जगह कर गई थी और क्रिकेट प्रशंसक भी अफगानिस्तान की पहली जीत देखने के लिए लालायित थे अफगानिस्तानी कप्तान ने की साफ संकेत दिए थे कि हम तो डूबेंगे सनम पर आप को साथ ले डूबेंगे अफगानी क्रिकेट प्रशंसक बांग्लादेशी क्रिकेट प्रशंसक अफगानिस्तान टीम की जीत की दुआ कर रहे थे वहीं पाकिस्तानी प्रशंसक अपनी टीम की जीत की दुआ कर रहे थे
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया शुरुआत बहुत अच्छे की थी पॉजिटिव अप्रोच के साथ खेलने उतरी थी अफगानिस्तानी टीम पर 27 के स्कोर पर कप्तान गुलब दीन का विकेट और अगली ही बोल पर हंसमुतुल्ला का विकेट लेकर शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में ला दिया थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद अफगानी टीम अपने विकेट को दी गई और 50 ओवर में 227 रन पर 9 विकेट गंवा दिए
वेटिंग में कुछ खास बड़ा स्कोर खड़ा कर ना पाना अफगानिस्तान को यहां पर भारी पड़ा अगर अफगानिस्तान ढाई सौ से पार रन बना देती तो कमजोर पाकिस्तानी बैटिंग कर्म के लिए यह मैच जीतना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता 227 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा की नजर आई पहले ही आवर में फखर ज़मान 0 रन बनाकर टैलेंट को लौट गए दूसरे विकेट की साझेदारी ने महत्वपूर्ण 72 रन जोड़े इमाम उल हक आउट होने के बाद बाबर आजम भी 45 रन के निजी स्कोर पर अजीबोगरीब शॉट खेलकर आउट हो गए अब पाकिस्तानी पारी का दारोमदार मोहम्मद हफीज और हरीश सोहेल प्रथा दोनों ने अपनी टीम के लिए 27 और 19 रन जोड़कर समाप्त कर दी सरफराज अहमद कप्तान अब क्रीज पर थे उन्हें जरूरत थी यह कप्तानी पारी खेलने की पर अपनी फिटनेस के वजह से वह पारी अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाए और रन आउट हो गए ऑल राउंडर की मशीन और शादाब खान ने पाकिस्तान की उम्मीदें अभी बनाए रखे थे पर रशीद खान की बॉल पर शादाब खान का विकेट जो रन आउट रूप में मिला था उन्होंने दो पानी फेरने का काम कर रहा था क्योंकि वहाब रियाज अंगुली में फ्रैक्चर के कारण शायद ही खेल पाए पर वहाब रियाज ने अपने देश के लिए खेलने का निर्णय किया और शानदार 15 रन केवल 9 बोलों में एक चौके और एक छक्के की मदद से बनाएं शायद यह कहना गलत नहीं होगा वहाब रियाज की यह पारी पाकिस्तान के लिए मैन ऑफ द मैच वाली पारी थी अगर वहाब रियाज ने यह 15 रन नहीं जोड़े होते तो पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए कभी क्वालीफाई नहीं कर पाता आखरी ओवर में 6 रन की जरूरत थी जो पाकिस्तानी टीम के लिए कोई बड़ी बात नहीं थी दो बोल रहे थे पाकिस्तान ने जीत का चौका मार दिया अब रविवार को होने वाले भारत इंग्लैंड के मैच में पाकिस्तानी फैन भारतीय प्रशंसक के रूप में भारत की जीतने की दुआ करेंगे अगर भारत इंग्लैंड को हरा देता है तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में लगभग लगभग पहुंच जाएगा और इंग्लैंड का सफर वर्ल्ड कप के लिए खत्म हो जाएगा इंतजार है सुपर संडे के भारत-इंग्लैंड मुकाबले का धन्यवाद