Breaking News

Interesting Facts about Internet इंटरनेटसे जुड़े रोचक फैक्ट्स



हे दोस्तों क्या? आपने आसपास ऐसा कोई व्यक्ति देखा है. जो इंटरनेट के बारे में नहीं जानता हो. Well, ऐसा होई नहीं सकता. इंटरनेट आजकी पीढ़ी का एक अहम हिस्सा बन गया है. Internet की खोज इंसान की सबसे बड़ी उबलब्दी में से एक है. लेकिन क्या आप internet से जुड़े कुछ fact यानी, रोचक तथ्यों के बारे में जानते है.


आज internet के सहायता से हम हमारा समय, तकलीफ और पैसे बचा सकते है. उदाहरन के लिये, मूवी टिकट बुक करना हो, या कोई होटल बुक करना हो. हम अपने घरसे ही internet के जरिये ये सब काम कर सकते है. जिसका मतलब हमें वहा जाने का काम नहीं पड़ता. जिस्से समय, पैसा और तकलीफ तीनो ही बच जाता है.


मित्रो इस नायब आविष्कार के बारे में details में जानने के लिए. में आपको एक बार इंटरनेट क्या है? यह पोस्ट पढने के लिये recommend करूँगा. खेर! Internet facts in Hindi के बारे में जानते है.

Some Interesting facts about Internet in Hindi

1. सन १९६९ tim berners lee ने इन्टरनेट बनाया था.

2. इसी दौरान यानी 1969 में अमेरिका रक्षा विभाग के द्वारा, गोपनियाता सन्देश भेजने के लिए इन्टनेट की रचना की गयी थी. इस घटना का मतलब की internet पर email की क्रांति हो गयी थी.
3. दुनिया में “suffering” यह शब्द दुनिया के सामने 1995 में न्यूयॉर्क के लाइब्रेरियन जीन आर्मर पोली उर्फ़ “नेट मॉम” लाया था.

4. सन 1995 में VSNL द्वारा भारत में internet को शुरू किया गया.

5. symbolics.com यह दुनिया का सबसे पहला register होने वाला domain है.

6. में 13 February 2019 जब यह post लिख रहा हूँ. तब internet को कुल 10930 दिन हो गए है. अगर आपको जानना है. की internet कितना पुराना है. तो simple इस साईट howoldistheinter.net को visit कर सकते है.

7. आपको जानकर हैरानी होगी. Internet पर जितना भी data या सामग्री मौजूद है. उसमे कुल 37% data पोर्नोग्राफी से भरा हुआ है.

8. 2018 एक सर्वे के अनुसार अबतक 3,812,564,450 डिवाइस इंटरनेट से जुड़ गए है. जिसमे china देश सबसे आगे है.

9. चाइना में इन्टरनेट की लत यह बिमारी को दूर करने के लिये इलाज किया जाता है.

10. October 2018 तक internet पर 1.9 billion से भी ज्यादा websites मौजूद है.

11. हर दिन Instagram पर 95 million से भी ज्यादा photos upload किये जाते है. परंतु 70 प्रतिशत के post देखे भी नहीं जाते.

12. YouTube में हर सेकंद 1,00,000 videos देखे जाते है.

13. हर सेकंद internet के द्वारा 24,00,000 इमेल भी भी ज्यादा email भेजी जाती है.

14. हर सेकंद Facebook पर 60,000 likes किये जाते है.

15. Unfortunately, भेजे जाने वाले 80% email स्पैम होती है.

16. इंटरनेट मे जीतनी भी ट्रैफिक आती है. उसमेसे कुल 51 प्रतिशत ट्रैफिक स्पैम होती है. मतलब के पुरे 51% का हिस्सा मनुष्य द्वारा नहीं. बल्कि malware, bots, scanning application के द्वारा आता है.

17. हररोज 85000 से भी ज्यादा website hacking का शिकार होती है.

18. हर घंटे लगभग 4000-5000 नये domain resister होते है. और प्रत्येक वर्ष 43 million से इतने domain register होते है.

19. पांच करोड़ यूजर तक पहुचने के लिए television को 13 साल लगे, Radio को 38 साल लगे. परंतु महज 4 सालो में internet 5 करोड़ लोगो तक पहुच गया.

20. विश्व की कुल लोकसंख्या 740 करोड़ है. उसमे से कुल 300 करोड़ लोग internet का इस्तेमाल करते है. जो की पूरी जनसंख्या के मुकाबले चालीस प्रतिशत है.

Conclusion – तो चलिये मित्रो इसतरह से आज हमने, internet facts in Hindi देख लिए. I hope आपको यह सभी जानकारी बेहद पसंद आई होगी. कृपया इसे अपने मित्रो के साथ share करके हमारा प्रोस्ताहन बढाईये.