Breaking News

Best 5 Way Internet से पैसे कैसे कमाए.

Internet Se Paise Kamane ke Top 5 Tarike ( इन्टरनेट से पैसे कैसे कमायें )



#1. Youtube से पैसे कैसे कमाए

youtube गूगल के बाद दुनिया की दूसरी most पोपुलर website है जिस पर रोज लाखो videos upload किये जाते हैं | इन्टरनेट से पैसे कमाने के लिए blogging के बाद यह दूसरा safe & secure तरीका है | youtube से पैसे कमाने के लिए भी आपको एक रुपया भी खर्च करने की जरुरत नही है | ये लगभग blogging जैसा ही है यहाँ पर भी कमाई Google Adsense के जरिये ही होती है | फर्क सिर्फ इतना है की जो चीज़े आप blog पर लिख कर दुनिया को दिखा रहे थे अब वो ही चीजें आपको video बनाकर लोगो के सामने लानी है |

Youtube पर पैसे कमाने की शुरुआत कैसे करें

youtube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले यह डिसाइड कीजिये की आप किस topic पर बढ़िया से बढ़िया videos बना सकते है | topic सेलेक्ट करने के बाद आपको youtube पर youtube channel बनाना है | youtube channel बनाने के बाद आपको रोज 1 या 2 videos रेगुलर upload करने हैं | और जब आपके चैनल के 10,000 views पुरे हो जाएँ तब आपको अपने youtube चैनल को Google Adsense से जोड़ना हैं | लेकिन यहाँ पर ध्यान रखने की बात यह है की आप किसी और के videos अपने चैनल पर upload करके पैसे नही कमा सकते हैं | youtube से पैसे कमाने के लिए आपको खुद के ओरिजिनल videos ही upload करने होंगे |

youtube के बारे में और अधिक सिखने के लिए मैं आपको Kya Kaise चैनल suggest करूँगा जो एक हिंदी चैनल है और यह मेरा पसंदीदा चैनल है | इसके आलावा आप Billi 4 you से भी youtube के बारे में सिख सकते हैं |


2. Online Photos बेचकर पैसे कैसे कमाए

आजकल लगभग लोगो के पास smart phone होता है और सब लोग photo खीचना पसंद करते हैं लेकिन किसी ये नही पता की photo बेचकर भी पैसे कमाए जाते हैं  online पैसे कमाने का यह एक सरल और अच्छा तरीका है | यह भी पूरी तरह से free है जितनी बढ़िया photo आप बनायेंगे उतने ही ज्यादा पैसे आपको मिलेंगे | जैसे - जैसे आपको इस काम में अनुभव होगा वैसे - वैसे आपको यह पता चल जायेगा की कोनसी फोटोज इन्टरनेट पर ज्यादा खरीदी जाती है | इस प्रकार आपको ज्यादा लोग जानने लग जायेंगे और आपका बिज़नस ग्रो करने लगा जायेगा |

Online photos बेचना कैसे शुरू करें

सबसे पहले आपको photo खरीदने वाली website पर account बनाना है जो की free है | बाद में आपको अपनी photo उस website पर upload करनी  है और वह website आपकी photo की quality देखकर आपको payment कर देगी |

3. Post लिखकर पैसे कैसे कमाए

अगर आपकी writting skill ( लिखने की कला ) अच्छी है तो पोस्ट लिखकर पैसे कमाना आपके लिए बढ़िया तरीका है | मान लीजिये आप - ' इन्टरनेट से पैसे कमाने के तरीके ' इस topic पर एक post तैयार कर सकते हैं तैयार करने के बाद आप इसको किसी भी blog admin को बेच सकते हो | इन्टरनेट बहुत  सारे blog हैं जिन पर guest post accept की जाती है आप उनके लिए पोस्ट लिख सकते हैं | online smart dream पर भी guest post accept की जाती है |

लेकिन एक बात का ध्यान रखना आवश्यक है की आप जिस blog के लिए पोस्ट लिख रहे है उस blog के guest post के नियम अच्छे से पढ़ लीजिये | उन नियमो को ध्यान में रखकर यदि आप पोस्ट लिखेंगे तभी आपकी पोस्ट खरीदी जाएगी |

4.Blogging से पैसे कैसे कमाए

यह online पैसे कमाने का सबसे पहला, आसान और पूरी तरह safe & secure तरीका है | यह पूरी तरह से free है | blogging से पैसे कमाने के लिए आपको एक रूपया भी खर्च नही करना पड़ेगा | अगर आपको लिखना पसंद है और आप किसी भी चीज में माहिर हैं तो आज ही अपना Online Business ब्लॉगर पर शुरू कीजिये | blogging से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नही है बस अपने हुनर को  अपने blog पर लिखिए और दुनिया के सामने लाइए | अगर आपका लिखने का तरीका लोगो को पसंद आ गया तो समझिये आप Blogging से लाखो रुपये हर महीने कमा सकते हैं |

Blog शुरू करने के लिए क्या करना होगा

blog शुरू करने के लिए आपको blogger पर एक account बनाना पड़ेगा जो बिलकुल free है | उसके बाद आपको अपने blog को अच्छे से डिजाईन करना है | blog डिजाईन होने के बाद आप उस पर हमेशा एक या दो पोस्ट share कीजिये | जब आपके blog पर 500 से 600 pagviews हर दिन आने शुरू हो जाएँ तो आपको अपने blog को Google Adsense से जोड़ना हैं | Google Adsense एक advertisement कंपनी हैं जो आपको अपने blog पर add दिखाने के पैसे देती है | और जब आपके google adsense account में 100$ पुरे हो जायेंगे तो वो पैसे google आपके बैंक account में send कर देता है |

अगर आप blogging सीखना चाहते हैं तो इन्टरनेट पर बहुत सी ऐसी website है जो free में blogging सिखाती हैं | blogging सिखने के लिए मेरी पसंदीदा website www.shoutmeloud.com है | और अगर आप हिंदी में blogging सीखना चाहते है तो आप www.supportmeindia.com या www.hindimehelp.com से भी blogging सिख सकते हैं |

5. Web Designing से पैसे कैसे कमाए

अगर आपको HTML, CSS, JS जैसी भाषाएँ आती हैं तो आप web designing से 40 से 50 हजार रुपये हर महिना आराम से कमा सकते हो | क्योंकि आजकल हर कोई website बनाना चाहता है लेकिन हर किसी को website डिजाईन करना नही आता है | और website डिजाईन करना कोई आसान काम नही है लेकिन अगर आप मेहनत करो तो इसे सीखना कोई मुस्किल  काम भी नही हैं | अगर आपको web designing नही आती और आप web designing सिख कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप हमारी यह पोस्ट जरुर पढ़ें - web designer कैसे बने |