Breaking News

SWAYAM Portal से Online Course में Registration कैसे करें?



स्वयं पोर्टल से ऑनलाईन कोर्स में Registration करने का तरीका

SWAYAM Portal भारत सरकार का Online Education Portal है. जिसका उद्देश्य Students/Learners को उच्च गुणवता की Online Education उपलब्ध करवाना है. स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध कोर्स सीखने वालों के लिए मुफ्त है. जिनमें Admission लेकर हर कोई Online Course कर सकता है.

इसी समस्या का समाधान करने के लिए हमने इस SWAYAM Portal Registration Guide को हिंदी में बनाया है. इस Guide में आपको SWAYAM Portal में Registration कैसे करें? SWAYAM Courses में Enrollment कैसे करें? SWAYAM Portal से अपनी पसंद का Online Course कैसे Select करें? आदि सवालों का जवाब मिलेगा.

इनके अलावा हमने कुछ सामान्य-सवालों (FAQs) को भी शामिल किया है. ताकि Courses में Admission लेने वाले Students के अधिकतर Doubts Clear हो सकें.

SWAYAM Portal Registration Guide in Hindi


1. SWAYAM Portal Registration Process
नीचे SWAYAM Portal पर Registration की Process Step by Step तरीके से बताई जा रही है. आप प्रत्येक Step को ध्यानपूर्वक पढे और बताये अनुसार करें. आप आसानी से स्वयं पोर्टल पर Registration कर पाऐंगे.

Step: #1

सबसे पहले आपको SWAYAM Portal को अपने कम्प्युटर में खोलना है. ध्यान रखिए यह बहुत Heavy Content वेबसाईट है. इसलिए आपको स्वयं पर Registration करने के लिए इसे कम्प्युटर में ही खोलना है.

Step: #2
SWAYAM Portal जब आपके सामने खुल जाए. तो आप अपने दांए तरफ कोने में ऊपर Register पर क्लिक कीजिए.

Step: #3

Register पर क्लिक करने के बाद आपके सामने SWAYAM Portal में Log in करने के लिए अलग-अलग विकल्प खुलेंगे. यहाँ से आपको Sign up now पर क्लिक करनी है.


Note: आप अपने Facebook Account, Google Account या Microsoft Account से भी स्वयं पोर्टल में Registration करा सकते है. लेकिन, हम आपको इसकी सलाह नही देंगे. आप स्वयं के लिए अलग से Account बनाईये. और Sign up now पर क्लिक कीजिए.

Step: #4

Sign up now पर क्लिक करने के बाद आपके सामने SWAYAM Registration Form खुलेगा. इस फॉर्म के दो भाग है. इसलिए इसे सावधानीपूर्वक पढें और मांगी गए जानकारी सही-सही भरें.

Username: यहाँ आपको स्वयं पोर्टल के लिए अपना Username लिखना है. जिसे आप याद भी रख सके. जैसे, myswayam आपका नाम भी लिख सकते है. या कोई काल्पनिक नाम भी लिख सकते है.
New Password: यहाँ आपको अपने स्वयं अकांउट के लिए पासवर्ड लिखना है. आपका पासवर्ड मजबूत होना चाहिए. ताकि कोई आसानी से आपके पासवर्ड को चुरा नही पाए. आप मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए इस Tutorial को पढिए.
Confirm New Password: यहाँ आपको वही पासवर्ड दुबारा लिखना है. जो आपने अभी-अभी बनाया है.
Email Address: इस खाने में आपको अपना Email Address लिखना है. आप इसे दुबारा बदल नही पाएंगे.
Step: #5

अब आपने जो Email Address लिखा है. उसे Verify किया जाएगा. जिस पर SWAYAM एक Verification Code Send करेगा. Verification Code मगांने के लिए आप Send Verification पर क्लिक कीजिए. और अपने ईमेल अकांउट को खोलीए. और कोड को Copy कीजिए.

Step: #6

अब आपको Verification Code को लिखकर Verify करवाना है. नीचे स्क्रीनशॉट देंखे:


Step: #7

Email Verification के बाद आपको फॉर्म के दूसरे भाग यानी नीचे वाले विकल्पों को भरना है. और सारी जानकारी भरने के बाद Create पर क्लिक करना है.
Surname: यहाँ आपको अपना Family Name जैसे; शर्मा, वर्मा, सिंह, कुमार, आपका गौत्र आदि लिखना है. उदाहरण: आपका पूरा नाम पुनित गौतम है. तो आप यहाँ सिर्फ गौतम लिखिए.
Given Name: यहाँ आपको अपना पहला नाम यानि जो नाम आपको परिवार या नामकरण के दौरान दिया गया है. जैसे; ऊपर बताये अनुसार यहाँ आपको सिर्फ पुनित लिखना है.
Display Name: यहाँ आपको वह नाम लिखना है. जो नाम आप SWAYAM Dashboard पर देखना चाहते है. यह आपकी पसंद है.

Step: #8

Create पर क्लिक करने के बाद आपके सामने SWAYAM Agreement खुलेगा. जिसे पढकर आपको उसे स्वीकार करना है. इसे स्वीकार करने के लिए आप I Agree पर क्लिक कीजिए.



Step: #9

SWAYAM Agreement को स्वीकार करने के बाद आपके सामने Update your profile नाम से एक और फॉर्म खुलेगा. जिसमे आपको अपने बारे में और जानकारी देनी है. फॉर्म नीचे दिया गया है. स्क्रीनशॉट देंखे:

Gender: यहाँ आपको अपना लिंग चुनना है. आप यदि पुरुष है तो Male पर क्लिक करें. या फिर अन्य विकल्प चुनिए.
Learning Objective: इसमे आपको बताना है कि आप स्वयं से पढाई क्यों करना चाहते है? यदि आपने केवल सीखने के लिए स्वयं पर पंजिकरण किया है. तो आप For Learning को चुने. और यदि आप सीखने के साथ Certificate भी चाहते है. तो आप For Certificate को चुनिए.
What would you like to learn? यहाँ आपको बताना है कि आप किस स्तर की पढाई स्वयं से करना चाहते है. जैसे; School, Certificate, Diploma, Under Graduate, Post Graduate आदि में से किसी एक को चुनना है.
Phone Number: यहाँ अपना मोबाईल नम्बर लिखिए.
Age Group: यहाँ से अपना Age Group चुनिए. विकल्प खुलेंगे. उनमे से एक को चुनना है.
Highest level of education completed: आपने कहाँ तक पढाई की है. उसके बारे में बताना है.
Occupation यहाँ आपको अपने काम के बारे में बताना है कि आप फिलहाल क्या कर रहे है? आपके सामने विकल्प खूलेंगे. उनमे से किसी एक को चुनना है.
Country: आप किस देश के निवासी है? वो बताना है.
State: आपने अभी जो देश चुना है. उस देश में किस राज्य में आप निवास कर रहे है. उस राज्य को बताना है.
Security Question: आपके सामने कुछ Security Questions खुलेंगे. उनमे से आपको किसी एक को चुनना है.
Security Answer: आपने ऊपर जो Security Question चुना है. यहाँ उसका जवाब देना है.
Step: #10

जब आप अपनी Profile Update कर ले तो उसके बाद इस जानकारी को Save करना है. इसके लिए नीचे बने बटन SAVE & CONTINUE पर क्लिक कीजिए. और जोर से चिल्लाए… Hurray! क्योंकि अब आपका SWAYAM Portal पर Registration पूरा हो चुका है.