Gmail id कैसे बनानी है
क्या आपको ईमेल id बनानी है? अगर हाँ तो सिर्फ इस post में दिये. Guidance को फॉलो कीजिये. क्योकिं इस लेख में gmail account कैसे बनाये? इस सम्भंदित जानकारी प्रदान की गयी है. खास बात यह है. की, इसमें आपको नये method(2019 updated) से email id create करने के बारे में बताया है.
मित्रो आजका जमाना काफी डिजिटल हो गया है. आप जहा भी जाओ. आपको सेकेंडरी कांटेक्ट के तौर पर ईमेल आईडी मांगी जाती है. जैसे किसी परीक्षा का फॉर्म भरने जाओ, बैंक अकाउंट ओपन करने जाओ. आधार अथवा पैन कार्ड पंजीकरण करना हो. जैसे सभी कार्य करने के लिये हमें ईमेल आईडी पूछी जाती है. अर्थात आजके ज़माने में email id बहुत जरुरी है.
इमेल आईडी बनानी है. – Email id कैसे बनाते है?
मित्रो आगे बढ़ने से पहले एक important बात बता देता हूँ. Email id बनाने के लिये हमें ईमेल सुविधा प्रदान करने वाले वेबसाइट का उपयोग करना पड़ता है. वैसे मेल आईडी बनाने के लिए काफी वेबसाइटस है. जैसे: yahoo, hotmail और gmail, इत्यादि.
परंतु में इस लेख में gmail id कैसे बनाये इस सम्भंदित इन्फॉर्मेशन देनेवाला हूँ. क्योंकि…
gmail google का product है. इसीलिए security के मामले में कोई tension नहीं.
gmail आपको 15 Gb तक free Space offer करता है.
अगर आपके पास Gmail account है. तो आप single account से google के किसी भी product का लाभ उठा सकते है. जैसे आप को play store पर account banana हो. youtube पर video देखने हो, google drive का use करना हो| मेरे कहने का मतलब google के किसी भी सेवा का लाभ उठाने में single Gmail account का use कर सकते है|
Gmail के सहायता से ईमेल आईडीई बनाने से पहले हम gmail के बारे में कुछ बेसिक जानकारी लेते है.
What is Gmail?
Gmail से पहले आप को यह मालुम होना चाहिए. की email क्या है. तो दोस्तों Email का अर्थ होता है. electronic mail जो की online massage की सेवा है. Gmail को google ने बनाया है. इसीलिए G+mail= gmail. यह सेवा google द्वारा ७ फरवरी २००७ को आम जनता के लिये launch कर दिया गया है. जीमेल के बारे में ज्यादा जानने के लिये click करे.
Gmail पर account(email id) कैसे बनाये?
Step 1 – सबसे पहले आप create email account इस लिंक पर पर क्लिक करिये.
Step 2- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद निचे इमेज दिखाई देने वाले दृश्य पर पहुच जायेंगे. जरसल यह फॉर्म है. जिस्से आपको भरना होगा.
1. First name: यहाँ अपना नाम डालिये.
2. Last name: यहापर अपना उपनाम डालिये.
3. Username: अपना कोई username डालिये. जो की आपकी email id होगी. यहापर उदाहरन के रूप मैंने rushidemo ऐसा डाला है. ध्यान रखिये आपके username के साथ @gmail.com ऐसा आएगा.
4. Password: अपना कोई password set कीजिये.
5. Confirm: यहापर दुबारा password enter कीजिये.
आखिर में Next पर क्लिक कीजिये.
नोट – Step 3 अगर आप कोई username डालते है. और वो पहले से किसीने लिया है. तो “That username is taken. Try another.” ऐसा error आएगा. इसीलिये आपको दूसरा नाम लेना पड़ेगा. नीचे आपको gmail Available नाम भी सूचित करेगा आप उसे भी ले सकते है. या फिर आप चाहे तो दूसरा यूजरनाम ले सकते है.
उदाहरन के लिये मैंने पहले rushidemo ऐसा यूजरनाम लिया था. पर यह पहले से किसीने लिया है. इसीलिये मैंने यहापर rushi444demo ऐसा यूजरनाम लिया.
Step 3 – ऊपर के स्टेप में next पर क्लिक करने के बाद, फिरसे एक page खुलेगा. जिसमे आपको कुछ और personal जानकारी भरनी होगी.
1. Phone number: यहापर अपना contact नंबर फिल करिये. ध्यान रखिये आप जो भी नंबर देने जा रहे है. वो आपके पास ही होना चाहिये. क्योंकि, इस नंबर पर gmail की ओर से एक वेरिफिकेशन मैसेज आता है.
2. Recovery email address: अगर आपके पास पहले से कोई email id है. तो यहापर डालिये. नहीं तो खाली छोड़ दीजिये. ये optional है. ये email account को recover करने के काम आता है. पर mobile number डालने के बाद इसकी जरुरत नहीं पड़ती.
3. DOB: यहापर अपनी date of birth(जन्मदिनांक) डालिये.
4. Gender: आप male हो या female हो. वो यहापर भरिये.
फाइनली Next पर click करिये.
Step 4 – अगले screen में आपको mobile number verify करना है. आपने ऊपर जो नंबर डाला है. क्या वह आपका ही है? इस बात की पुष्टि करने करने के लिये Google आपको 6-digit verification कोड भेजेगा. उसके लिये आप Send पर क्लिक करिये.
Step 5 – ऊपर जब आप सेंड पर क्लिक करेंगे. आप के mobile नंबर पर एक छह अंक का code आएगा. उसे यहापर enter कीजिये. और फिर verify पर क्लिक करिये.
Step 6 – अगले स्लाइड में आपको google services में आप अपना नंबर add करना चाहते है. क्या इस बारे में पुच जायेगा. आप एक तो Yes I’m in को select करिये या फिर skip को सेलेक्ट कीजिये.
Step 7 – अगले स्टेप में हमें gmail privacy and terms को स्वीकार करना होता है. इसीलिये सबसे पहले आप स्क्रॉल कीजिये. अब I agree के option पर क्लिक कीजिये.
Step 8 – और बस जैसे ही आप I agree को हिट करते है. आपका gmail account ready हो जाएगा. और आपके सामने नीचे की तरह स्लाइड दिखेगी. आप यहापर अपने सेटिंग को रिव्यु कर सकते है. लेकिन फिलहाल हमें कुछ करने के की जरुरत नहीं है. इसीलिये आप right top बार में जो 9 dots दिख रहे है. उसपर क्लिक कीजिये. और फिर gmail icon को सेलेक्ट कीजिये.
ऊपर जैसे ही आप gmail के icon पर क्लिक करेंगे. आपके सामने gmail का dashboard ओपन होगा. आपने सफलतापूर्वक अपनी email id बना ली है. आपके सामने इमेज जैसा दिख रहा है. वैसा interface open होगा.
Andy from google – जीमेल को open करते है. Google employee की तरह से सबसे पहले आपको एक मेल मिलेगा. जिसमे आपका welcome किया जाएगा.
Compose – इस option पर क्लिक करने आप दुसरे व्यक्ति अथवा अन्य ईमेल id पर मेल भेज सकते है.
Inbox – आपको जो भी मेल भेजेगा. वो सभी इस इस Inbox folder में स्टोर होंगे.
मित्रो आजका जमाना काफी डिजिटल हो गया है. आप जहा भी जाओ. आपको सेकेंडरी कांटेक्ट के तौर पर ईमेल आईडी मांगी जाती है. जैसे किसी परीक्षा का फॉर्म भरने जाओ, बैंक अकाउंट ओपन करने जाओ. आधार अथवा पैन कार्ड पंजीकरण करना हो. जैसे सभी कार्य करने के लिये हमें ईमेल आईडी पूछी जाती है. अर्थात आजके ज़माने में email id बहुत जरुरी है.
इमेल आईडी बनानी है. – Email id कैसे बनाते है?
मित्रो आगे बढ़ने से पहले एक important बात बता देता हूँ. Email id बनाने के लिये हमें ईमेल सुविधा प्रदान करने वाले वेबसाइट का उपयोग करना पड़ता है. वैसे मेल आईडी बनाने के लिए काफी वेबसाइटस है. जैसे: yahoo, hotmail और gmail, इत्यादि.
परंतु में इस लेख में gmail id कैसे बनाये इस सम्भंदित इन्फॉर्मेशन देनेवाला हूँ. क्योंकि…
gmail google का product है. इसीलिए security के मामले में कोई tension नहीं.
gmail आपको 15 Gb तक free Space offer करता है.
अगर आपके पास Gmail account है. तो आप single account से google के किसी भी product का लाभ उठा सकते है. जैसे आप को play store पर account banana हो. youtube पर video देखने हो, google drive का use करना हो| मेरे कहने का मतलब google के किसी भी सेवा का लाभ उठाने में single Gmail account का use कर सकते है|
Gmail के सहायता से ईमेल आईडीई बनाने से पहले हम gmail के बारे में कुछ बेसिक जानकारी लेते है.
What is Gmail?
Gmail से पहले आप को यह मालुम होना चाहिए. की email क्या है. तो दोस्तों Email का अर्थ होता है. electronic mail जो की online massage की सेवा है. Gmail को google ने बनाया है. इसीलिए G+mail= gmail. यह सेवा google द्वारा ७ फरवरी २००७ को आम जनता के लिये launch कर दिया गया है. जीमेल के बारे में ज्यादा जानने के लिये click करे.
Gmail पर account(email id) कैसे बनाये?
Step 1 – सबसे पहले आप create email account इस लिंक पर पर क्लिक करिये.
Step 2- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद निचे इमेज दिखाई देने वाले दृश्य पर पहुच जायेंगे. जरसल यह फॉर्म है. जिस्से आपको भरना होगा.
1. First name: यहाँ अपना नाम डालिये.
2. Last name: यहापर अपना उपनाम डालिये.
3. Username: अपना कोई username डालिये. जो की आपकी email id होगी. यहापर उदाहरन के रूप मैंने rushidemo ऐसा डाला है. ध्यान रखिये आपके username के साथ @gmail.com ऐसा आएगा.
4. Password: अपना कोई password set कीजिये.
5. Confirm: यहापर दुबारा password enter कीजिये.
आखिर में Next पर क्लिक कीजिये.
नोट – Step 3 अगर आप कोई username डालते है. और वो पहले से किसीने लिया है. तो “That username is taken. Try another.” ऐसा error आएगा. इसीलिये आपको दूसरा नाम लेना पड़ेगा. नीचे आपको gmail Available नाम भी सूचित करेगा आप उसे भी ले सकते है. या फिर आप चाहे तो दूसरा यूजरनाम ले सकते है.
उदाहरन के लिये मैंने पहले rushidemo ऐसा यूजरनाम लिया था. पर यह पहले से किसीने लिया है. इसीलिये मैंने यहापर rushi444demo ऐसा यूजरनाम लिया.
Step 3 – ऊपर के स्टेप में next पर क्लिक करने के बाद, फिरसे एक page खुलेगा. जिसमे आपको कुछ और personal जानकारी भरनी होगी.
1. Phone number: यहापर अपना contact नंबर फिल करिये. ध्यान रखिये आप जो भी नंबर देने जा रहे है. वो आपके पास ही होना चाहिये. क्योंकि, इस नंबर पर gmail की ओर से एक वेरिफिकेशन मैसेज आता है.
2. Recovery email address: अगर आपके पास पहले से कोई email id है. तो यहापर डालिये. नहीं तो खाली छोड़ दीजिये. ये optional है. ये email account को recover करने के काम आता है. पर mobile number डालने के बाद इसकी जरुरत नहीं पड़ती.
3. DOB: यहापर अपनी date of birth(जन्मदिनांक) डालिये.
4. Gender: आप male हो या female हो. वो यहापर भरिये.
फाइनली Next पर click करिये.
Step 4 – अगले screen में आपको mobile number verify करना है. आपने ऊपर जो नंबर डाला है. क्या वह आपका ही है? इस बात की पुष्टि करने करने के लिये Google आपको 6-digit verification कोड भेजेगा. उसके लिये आप Send पर क्लिक करिये.
Step 5 – ऊपर जब आप सेंड पर क्लिक करेंगे. आप के mobile नंबर पर एक छह अंक का code आएगा. उसे यहापर enter कीजिये. और फिर verify पर क्लिक करिये.
Step 6 – अगले स्लाइड में आपको google services में आप अपना नंबर add करना चाहते है. क्या इस बारे में पुच जायेगा. आप एक तो Yes I’m in को select करिये या फिर skip को सेलेक्ट कीजिये.
Step 7 – अगले स्टेप में हमें gmail privacy and terms को स्वीकार करना होता है. इसीलिये सबसे पहले आप स्क्रॉल कीजिये. अब I agree के option पर क्लिक कीजिये.
Step 8 – और बस जैसे ही आप I agree को हिट करते है. आपका gmail account ready हो जाएगा. और आपके सामने नीचे की तरह स्लाइड दिखेगी. आप यहापर अपने सेटिंग को रिव्यु कर सकते है. लेकिन फिलहाल हमें कुछ करने के की जरुरत नहीं है. इसीलिये आप right top बार में जो 9 dots दिख रहे है. उसपर क्लिक कीजिये. और फिर gmail icon को सेलेक्ट कीजिये.
ऊपर जैसे ही आप gmail के icon पर क्लिक करेंगे. आपके सामने gmail का dashboard ओपन होगा. आपने सफलतापूर्वक अपनी email id बना ली है. आपके सामने इमेज जैसा दिख रहा है. वैसा interface open होगा.
Andy from google – जीमेल को open करते है. Google employee की तरह से सबसे पहले आपको एक मेल मिलेगा. जिसमे आपका welcome किया जाएगा.
Compose – इस option पर क्लिक करने आप दुसरे व्यक्ति अथवा अन्य ईमेल id पर मेल भेज सकते है.
Inbox – आपको जो भी मेल भेजेगा. वो सभी इस इस Inbox folder में स्टोर होंगे.